Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
किसानों से संवाद कर चलाया हस्ताक्षर अभियान
by seemasandesh
किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी सहित उठाई अन्य मांगें हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गांव 36 एसएसडब्ल्यू, 10 जेआरके और 19 एलएलडब्ल्यू में किसानों से संवाद कर हस्ताक्षर अभियान चलाया। आप जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बेनीवाल के नेतृत्व में किसानों का संपूर्ण कर्ज माफी, डीजल पर लगाए गए अतिरिक्त वैट को कम कर किसानों को सस्ता डीजल उपलब्ध करवाने, पंजाब और हरियाणा से अपना निर्धारित शेयर के अनुसार पानी लेकर किसानों को पूरा सिंचाई पानी देने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों का एक-एक दाना खरीदने, प्राकृतिक आपदा में किसानों को पंजाब सरकर की तर्ज पर मुआवजा देने, 60 वर्ष से अधिक आयु के किसानों को प्रति माह तीन हजार रुपए सम्मान राशि देने, भूमिहीन मजदूरों को न्यूनतम कीमत पर भूमि देने, नकली बीज एवं कीटनाशकों पर नकेल लगाने के लिए सरकार की ओर से किसानों को सहकारी समिति के माध्यम बीज एवं कीटनाशक विक्रय करने, रावतसर एवं पीलीबंगा में सेम समस्या का स्थाई समाधान करवाने, सिंचाई के लिए किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध करवाने एवं राजीव गांधी कृषक साथी योजना में हार्ट अटैक एवं कीटनाशक के दुष्प्रभाव से होने वाली दुर्घटनाओं को शामिल करने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने किसानों से संवाद किया और हस्ताक्षर करवाए। इस अभियान में वरिष्ठ कार्यकर्ता मदन लाल, दयानंद, महेंद्र मोहन, विजय कुमार, लीलाधर आदि शामिल रहे।