Monday, July 8निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

कोरोना दुनिया में:फ्रांस में 3 हफ्तों के लिए स्कूल बंद, अगले एक महीने तक देश में यात्रा पर भी बैन; ब्राजील में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड मौतें

पेरिस/साओ पाउलो

कोरोना की तीसरी लहर के बीच फ्रांस ने देश में एक महीने के लॉकडाउन का ऐलान किया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बताया कि कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर अगले 3 हफ्तों तक स्कूल बंद रहेंगे। ईस्टर के बाद अगले एक महीने तक देश के अंदर भी यात्रा करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि हमें महामारी की तीसरी लहर से बचने के लिए लॉकडाउन लगाना ही होगा, नहीं तो यह अस्पतालों पर भारी पड़ सकती है। अगर अभी हमने अभी ठोस कदम नहीं उठाया, तो हम कोरोना पर नियंत्रण खो देंगे।

उधर, ब्राजील में हालात दिन-पर-दिन बुरे होते जा रहे हैं। यहां बुधवार को 89,200 लोगों में कोरोना की कोरोना की पुष्टि हुई। इस दौरान रिकॉर्ड 3950 लोगों की मौत हुई। यह एक दिन में मरने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले एक दिन पहले ही 30 मार्च को 3668 लोगों की मौत हुई थी। यहां अब तक 1.27 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 3.21 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

फ्रांस में एक महीने का लॉकडाउन
फ्रांस के राष्ट्रपति ने बताया कि लॉकडाउन 2 अप्रैल से प्रभावी होगा और यह अगले 4 सप्ताह तक जारी रहेगा। टीवी संदेश में उन्होंने कहा कि इस दौरान केवल जरूरी सामान की दुकानों को खुलने की इजाजत होगी और लोगों को दफ्तरों की बजाय घर से काम करना होगा। इस दौरान सार्वजनिक सभाओं पर पूरी तरह रोक होगी। बिना उचित कारण के अपने घरों से 10 किलोमीटर से अधिक दूर जाने पर भी रोक होगी।

फ्रांस में कोरोना के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 46.46 लाख पहुंच चुका है, जबकि यहां कोराेना से अब तक 95,502 लोगों की मौत हो चुकी है।

फ्रांस में कोरोना के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 46.46 लाख पहुंच चुका है, जबकि यहां कोराेना से अब तक 95,502 लोगों की मौत हो चुकी है।

फ्रांस में अब तक 46.46 लाख संक्रमित
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के मुताबिक, फ्रांस में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 46.46 लाख पहुंच चुका है, जबकि यहां कोराेना से अब तक 95,502 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, बीते दिन यहां एक दिन में संक्रमण के 29,575 मामले दर्ज किए गए।

कोरोना अपडेट्स

  • जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की कोविड-19 वैक्सीन की एक खेप क्वालिटी स्टेंडर्ड में फेल हो गई है। कंपनी ने बताया कि फेल होने वाले वैक्सीन के डोज इमरजेंट बायोसॉल्यूशन कंपनी ने तैयार किए थे। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि वैक्सीन के कितने डोज इससे खराब हुए हैं। बता दें कि जॉनसन एंड जॉनसन 10 कंपनियों के जरिए वैक्सीन तैयार करवा रही है।
  • ब्राजील की हेल्थ रेगुलेटर (स्वास्थ्य नियामक) एनविसा (Anvisa) ने भारत में बने कोरोना संक्रमण के टीके कोवैक्सिन के मैन्यूफैक्चरिंग स्टैंडर्ड पर सवाल खड़ा किया है। एनविसा का कहना है कि भारत बायोटेक की वैक्सीन उसके मानकों को पूरा नहीं करती इसलिए इसका उपयोग संभव नहीं है।
  • कोरोना वैक्सीन बना रहीं फार्मा कंपनियों फाइजर-बायोएनटेक ने दावा किया है कि उनकी वैक्सीन 12 से 15 साल के बच्चों पर 100% इफेक्टिव है। CNN के मुताबिक, कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा है कि अमेरिका में 2,250 बच्चों पर किए गए फेज थ्री ट्रायल्स में यह 100% असरदार रही।

अब तक 12.94 करोड़ लोग संक्रमित
दुनिया में पिछले 24 घंटे में 6 लाख 38 हजार 150 संक्रमित मिले। इस दौरान 12 हजार 234 लोग ठीक भी हुए। अब तक 12.94 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 10.44 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 28.27 लाख मरीजों की मौत हो गई। 2.22 करोड़ मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। इनमें 96,422 मरीजों की हालत गंभीर है, जबकि 2.21 करोड़ मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुए
अमेरिका31,166,344565,25623,673,462
ब्राजील12,753,258321,88611,169,937
भारत12,220,669162,96011,472,494
फ्रांस4,644,42395,640294,638
रूस4,545,09598,8504,166,172
UK4,345,788126,7133,847,351
इटली3,584,899109,3462,913,045
तुर्की3,317,18231,5373,014,226
स्पेन3,284,35375,4593,042,352
जर्मनी2,830,33577,0392,521,800

(ये आंकड़े https://www.worldometers.info/coronavirus/ से लिए गए हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *