समस्या से निजात दिलाने की लगाई गुहार हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। पेयजल की किल्लत से परेशान गांव चन्दड़ा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर कपिल यादव को ज्ञापन सौंप समस्या से निजात दिलाने की मांग की। इस दौरान गांव के गुरमीत सिंह ने बताया कि गांव चन्दड़ा में वाटर वर्क्स की डिग्गी से पानी की पेयजल सप्लाई के लिए 2 इंची की पाइप लाइन डाली गई थी। तत्कालीन समय में गांव चन्दड़ा की आबादी 300 थी। अब वर्तमान में गांव चन्दड़ा में बच्चों सहित 1500 की आबादी हो गई है। इसके कारण गांव चन्दड़ा में पेयजल की समस्या बनी रहती है। छोटी पाइप लाइन होने के कारण सभी को पेयजल की सप्लाई नहीं मिल पाती है। पेयजल सप्लाई के अभाव में ग्रामीणों को खारे पानी के ट्यूबवैल का पानी पीना पड़ रहा है। इसके कारण ग्रामीणों को पेट से संबंधित कई बीमारियां हो रही हैं। उनका काफी समय व रुपया इलाज में खर्च हो रहा है। भीषण गर्मी में पीने के पानी की किल्लत का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि माइनर से जो पाइप जलदाय विभाग की ओर से डिग्गी की तरफ डाली गई है, वह पाइप डिग्गी की तरफ से चार फीट ऊंची है। उन्होंने मांग की कि माइनर से पाइप का मोगा 2 इंच है, उस मोघे को 5 इंच करवाया जाए। पाइप को डिग्गी की तरफ से नीचा करवाया जाए। वाटर वर्क्स में जो लगे हुए फिल्टर बंद पड़े हैं। उन्हें चालू करवाया जाए। वाटर वर्क्स में लगा हुआ खारे पानी वाला ट्यूबवैल बदला जाए। इस मौके पर साहबसिंह, गोरासिंह, बबलजीत सिंह, इन्द्रजीत सिंह, सुखदीप सिंह, बाबूसिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।