Monday, October 27निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

गत चैंपियन कोरिया का अभियान जीत के साथ शुरू

चेन्नई (वार्ता). गत चैंपियन कोरिया ने गुरुवार को अपने एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी अभियान की शुरूआत जापान को 2-1 से हराकर की।
मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम पर टूनार्मेंट के उद्घाटन मैच में कीलोन पार्क (27वां मिनट) और जुंगहू किम (35वां मिनट) ने कोरिया के गोल किये। रयोमा ऊका ने छठे मिनट में पहला गोल जमाकर जापान को शुरूआती बढ़त दिलाई थी लेकिन टीम इसके बाद पिछड़ती चली गयी।
ऊका के गोल के दम पर मजबूत शुरूआत करने वाले जापान को झटका तब लगा जब 21वें मिनट में राइकी फुजीशीमा को येलो कार्ड देखकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। यह कार्ड जापान के लिये महंगा साबित हुआ क्योंकि पार्क ने जल्द ही फील्ड गोल मारकर कोरिया के लिये स्कोर बराबर कर दिया।
इस गोल के बाद कोरिया ने जापान पर दबाव बनाया और उसे आक्रामक होने का मौका नहीं दिया। इसका नतीजा तीसरे क्वार्टर में दिखा जब किम फील्ड गोल जमाकर कोरिया को बढ़त दिलाने में कामयाब रहे।
जापान ने चौथे क्वार्टर में आक्रामक हॉकी खेलते हुए मैच में वापसी करना चाहा, लेकिन इस प्रयास में सेरेन तनाका (48वां मिनट) और यमाडा शोटा (55वां मिनट) येलो कार्ड देखकर पिच से बाहर चले गये।
इस जीत के बाद कोरिया अंक तालिका में शीर्ष पर है, जबकि जापान को अपना खाता खोलने के लिये कम से कम एक दिन का इंतजार करना होगा। कोरिया का अगला मुकाबला शुक्रवार को पाकिस्तान से होगा जबकि जापानी टीम मेजबान भारत से भिड़ेगी।