Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

गांव रोड़ांवाली से घर-घर संपर्क अभियान शुरु

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव रोड़ांवाली से आम आदमी पार्टी के घर-घर संपर्क अभियान की शुरुआत शनिवार को सचिन कौशिक के नेतृत्व में हुई। अभियान के तहत ग्रामीणों को आम आदमी पार्टी की रीति-नीति व योजनाओं के बारे में बताया। पंपलेट वितरित किए गए। सचिन कौशिक ने कहा कि जनता भाजपा और कांग्रेस से दुखी हो चुकी है और अपने वादे नहीं निभा रही। महंगाई बढ़ती जा रही है। इसलिए आम आदमी पार्टी ने मोर्चा संभाला है। उन्होंने ग्रामीणों से इस बार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पर विश्वास करने का आह्वान किया। अभियान के दौरान विकास भाटी, सुरेंद्र सोनी आदि मौजूद रहे।