श्रीगंगानगर

अभी नगरीय क्षेत्र में रात 10 बजे बाजार बंद करवाया जाता है।
- 27 मार्च काे भास्कर ने पड़ताल की ताे लिए थे 17 विद्यार्थियाें व 3 अध्यापकाें के सैंपल
अनूपगढ़ के गांव नाहरांवाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 11 व 12 के दाे और विद्यार्थी काेराेनाे पाॅजिटिव पाए गए हैं। दाेनाें विद्यार्थियाें की जांच रिपाेर्ट बुधवार देर शाम मिली। इस स्कूल के अब तक 3 छात्र काेराेना संक्रमित मिले हैं। इससे पहले 26 मार्च काे एक छात्र की जांच रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई थी।
उसके अगले दिन छात्र काे हाेम क्वारेंटाइन किया गया था। युवक का घर पर ही विभागीय टीम उपचार कर रही है। उल्लेखनीय है कि 27 मार्च काे भास्कर की छानबीन के बाद ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 17 विद्यार्थियाें और 3 विषय अध्यापकाें की काेराेना जांच के लिए सैंपल लिए थे। इनमें से 14 की रिपाेर्ट बुधवार सुबह निगेटिव आई जबकि छह की रिपाेर्ट शाम काे आई इनमें दाे छात्र संक्रमित पाए गए।
स्कूल में अब तक तीन छात्र पॉजिटिव, और सैंपल लेंगे
खास बात यह है कि अब संक्रमित मिले दाेनाें छात्राें में बुखार या जुकाम आदि के लक्षण नहीं हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाॅ. चंद्रमाेहन भाेबरिया ने बताया कि पाॅजिटिव पाए गए दाेनाें विद्यार्थियाें काे हाेम क्वारेंटाइन किया गया है। इनके संपर्क हिस्ट्री के आधार और सैंपल लिए जाएंगे। विद्यालय प्रशासन काे सूचित किया गया है कि संक्रमित दाेनाें छात्राें काे विद्यालय नहीं आने के लिए पाबंद किया जाए। दूसरी स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सतपाल वर्मा ने बताया कि 27 मार्च की शाम काे जिन 17 विद्यार्थियाें और 3 शिक्षकाें के सैंपल लिए गए थे, वे एहतियात के ताैर पर मंगलवार व बुधवार काे स्कूल नहीं आए। इससे पहले दाे दिन हाेली का अवकाश था। संक्रमित मिले दाे विद्यार्थियाें में एक गांव नाहरांवाली का निवासी है जबकि दूसरा निकटवर्ती गांव ढाबां का।
नगरीय क्षेत्रों में आज से रात 10 बजे के स्थान पर एक घंटे पहले यानी 9 बजे ही बाजार बंद होंगे। आईटी कंपनियां, रेस्टोरेंट, केमिस्ट शाॅप, अनिवार्य एवं आपातकालीन सेवाओं से संबंधित कार्यालय, विवाह संबंधी समारोह, चिकित्सा संस्थान, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाले यात्री, माल परिवहन करने वाले वाहन तथा लोडिंग एवं अनलोडिंग के नियोजित व्यक्तियों को नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था से पहले की तरह मुक्त रखा गया है। सरकार ने जिला प्रशासन, पुलिस व स्थानीय निकायों को संयुक्त टीम बनाकर बाजार क्षेत्र में सघन निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। 14 अप्रैल तक टीमें प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर कोविड प्रोटोकाल की पालना सनिश्चित करवाएंगी। उल्लंघन की स्थिति में संबंधित प्रतिष्ठान संचालक को जिम्मेदार माना जाएगा, ऐसे प्रतिष्ठान को सीज किया जा सकता है।
चिंताजनक; एक सप्ताह में मिले 68 नए रोगी
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी की गई कोरोना मरीजों की सूची में जिले में कोरोना के 14 नए रोगी मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते सप्ताह में 68 नए कोरोना रोगी सामने आ चुके हैं। 24 मार्च को 4, 26 मार्च को 8, 28 मार्च को 12, 29 व 30 मार्च को 15-15 नए व 31 मार्च काे 14 रोगियों की पुष्टि पॉजिटिव रिपोर्ट से हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियाें की मानें ताे अब भी मास्क का उपयाेग करना चाहिए। लापरवाही की वजह से ही काेराेना राेगी बढ़ने लगे हैं। ऐसे में जरूरी है कि जरूरत हाे तभी घर से बाहर निकलें, मास्क लगाएं, बार-बार साबुन से हाथ धाेएं व भीड़भाड़ वाली जगहाें पर जाने से बचें।
