Monday, October 27निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

गुवाहाटी-बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन चलेगी

बीकानेर. बीकानेर से गुवाहटी जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने बीकानेर-गुवाहटी-बीकानेर साप्ताहिक रेल सेवाओं का पुन: संचालन करने का निर्णय लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि गाड़ी संख्या 05634, गुवाहाटी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल टे्रन 26 जून से आगामी आदेश तक गुवाहाटी से प्रत्येक शनिवार को 10.45 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 23.20 बजे जयपुर होते हुए तीसरे दिन 05.50 बजे बीकानेर पहुुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05633, बीकानेर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल टे्रन 30 जून से आगामी आदेश तक बीकानेर से प्रत्येक बुधवार को 01.45 बजे रवाना होकर 09.15 बजे जयपुर होते हुए तीसरे दिन 00.35 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। यह टे्रन कामाख्या जंक्शन, रंगिया, बरपेटा रोड, न्यू बोगई गांव, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचविहार, न्यूजलपाइगुड़ी, किशनगंज, डलकोल्हा, कटिहार, नौगछिया, खगरिया, न्यू बरौनी, मोकामा, बख्यितारपुर, पटना, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेट्रल, टूण्डला, आगराफोर्ट, अछनेरा, भरतपुर, जयपुर, कुचामन सिटी, मकराना ,डेगाना, मेड़ता रोड, नागौर, नोखा व बीकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *