घर में घुसकर धारदार हथियार से किया हमला, दोहिते की मौत, नानी घायल
by seemasandesh
गोलूवाला थाना क्षेत्र के खोथांवाली गांव में रात्रि को हुई वारदात, आरोपी राउंडअप हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। गोलूवाला थाना क्षेत्र के गांव खोथांवाली में एक व्यक्ति ने आधी रात को घर में घुसकर धारदार हथियार से नानी-दोहिते पर हमला कर दिया। हमले में दोहिते की मृत्यु हो गई जबकि उसकी नानी गंभीर रूप से घायल हो गई। वारदात की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, सीओ सिटी राहुल यादव, गोलूवाला थाना प्रभारी रमेश पन्नू और सदर थाना प्रभारी लालबहादुर चंद्र मौके पर पहुंचे। एफएसएल और एमओबी टीम ने मौके पर पहुंच साक्ष्य संकलित किए। एसपी विकास सांगवान के निर्देश पर टीमों का गठन कर पुलिस हत्या के मामले को ट्रेस करने में जुट गई। पुलिस ने आरोपी सुभाष सहारण निवासी खोथांवाली को डिटेन कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। सीओ सिटी राहुल यादव ने बताया कि मंगलवार देर रात 12 बजे से 2 बजे के बीच गांव खोथांवाली में सुभाष सहारण ने घर में घुसकर नानी-दोहिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में दोहिते जनक सोनी (18) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पास में ही सो रही नानी निर्मला (65) गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर-शराबा सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो नानी-दोहिता लहूलुहान हालत में मिले। ग्रामीणों ने दोनों को गोलूवाला के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने जनक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, निर्मला को जिला अस्पताल के रेफर कर दिया। जहां से तबीयत बिगड़ने पर महिला को बीकानेर रेफर कर दिया गया। सीओ सिटी यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर गोलूवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल को सुरक्षित रखवाया। मौके पर एफएसएल और एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए। एसपी विकास सांगवान ने भी घटनास्थल पहुंच निरीक्षण किया। एसपी के निर्देश पर हत्या की वारदात के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जानकारी के अनुसार मृतक युवक जनक करीब 15 दिन पहले ही अपने नानी निर्मला के पास आया था। युवक कैंचियां कस्बे में किसी दुकान पर मजदूरी का काम करता था। एसपी विकास सांगवान के अनुसार प्रथम दृष्टया छेड़छाड़ संबंधी बातें सामने आई हैं। उसी की वजह से आरोपी की ओर से आवेश में आकर इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया।