घड़साना (सीमा सन्देश)। यहां सिंचाई पानी को लेकर चल रहे महापड़ाव के तीसरे दिन किसान नेताओं ने 2 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन प्रशासन ठप करने की घोषणा करदी। महापड़ाव में शामिल किसानों का रुख अब उग्र हो रहा है। उन्होंने सिंचाई पानी के बिना उठने से इनकार कर दिया है। (विस्तृत समाचार सीमा सन्देश में पढ़ें)
