चार दीवारी निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने का आरोप
by seemasandesh
ग्रामीणों ने दी आंदोलन करने की चेतावनी हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। ग्राम पंचायत मैनावाली के गांव जोरावरपुरा में कब्रिस्तान की चार दीवारी के निर्माण में निम्न स्तर की सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बुधवार को मौके पर एकत्रित होकर विरोध दर्ज करवाया। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनैतिक दबाव बनाकर काम को बंद करवा दिया गया है। ग्रामीण इकबाल खान ने बताया कि कब्रिस्तान की चार दीवारी के निर्माण के लिए विधायक कोटे से नौ लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। करीब दो माह से यह कार्य लंबित था। अब यह कार्य शुरू हुआ है तो इसमें घटिया स्तर की र्इंटों का इस्तेमाल कर भ्रष्टाचार किया गया है। जब समाज के नागरिक इसका विरोध करते हैं तो राजनीतिक दबाव बनाने का प्रयास किया जाता है। कई बार ग्राम पंचायत व ठेकेदार को अवगत करवाया गया लेकिन बावजूद इसके निर्माण कार्य में निम्न स्तर की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। अब यह कार्य बंद पड़ा है। उन्होंने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों से बंद पड़े कार्य को दोबारा शुरू करवा गुणवत्तापूर्ण सामग्री का इस्तेमाल करवाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर निर्माण कार्य में इस्तेमाल सामग्री की जांच कर चार दीवारी का निर्माण कार्य गुणवत्ता से नहीं करवाया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर सुरेन्द्र सोनी, गजेन्द्र सिंह, राकेश, पीरदान, सुभाष कुलदीप, संदीप, अनवर, राकेश सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे।