Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

चेतावनी : 48 घंटों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

  • बीकानेर, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में भारी बरसात की संभावना
    जोधपुर।
    राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। इसके साथ ही कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग ने बुधवार से 48 घंटे के बीच जोधपुर और बीकानेर संभाग में बारिश की संभावना जताई है। अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, पाली और श्रीगंगानगर में भारी बारिश हो सकती है। चूरू, नागौर सहित कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
    जोधपुर शहर में दस दिन से उमस से बेहाल लोगों को मंगलवार रात को कुछ राहत मिल सकी। रात को झमाझम बरसात हुई। सड़कों पर पानी बहने लग गया। लम्बे समय बाद बौछारें देखकर शहरवासियों की बांछें खिल गईं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा तट पर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके आगामी 48 घंटों में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की सम्भावना है। इसके असर से प्रदेश में एक सप्ताह मानसून के सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है। अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश का भी पूवार्नुमान जताया गया है।