Thursday, October 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

चेहरों की सियासत:दिल्ली में राजस्थान के बीजेपी सांसदों की बैठक में मंच पर वसुंधरा मौजूद, लेकिन बैनर से गायब, यही होर्डिंग बीजेपी दफ्तर पर लगाने पर हुआ था विवाद

जयपुर

बीजेपी में नेतृत्व को लेकर जारी खींचतान पर अब बैनर होर्डिंग्स पर लगने वाले फोटो से सियासी संकेत देने का सिलसिला शुरू हो गया है। कल रात दिल्ली में राजस्थान के बीजेपी सांसदों की बैठक हुई। बैठक में पूर्व सीएम और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे मंच पर तो मौजूद थीं, लेकिन बैठक के बैनर से उनका फोटो गायब था। बैनर पर पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के ही फोटो थे। प्रदेश बीजेपी दफ्तर के बाहर पुराने होर्डिंग की जगह यही नया होर्डिंग लगाया तब विवाद हुआ था।

जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई राजस्थान के बीजेपी सांसदों की बैठक में बैनर पर वसुंधरा राजे का फोटो गायब है। इसे लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं हैं। पहले बीजेपी प्रदेश कार्यालय और अब पार्टी सांसदों की बैठक में भी उनका फोटो नहीं लगाया। जिस होर्डिंग के बीजेपी दफ्तर पर लगाए जाने पर विवाद हुआ, वही बैनर राष्ट्रीय बीजेपी सांसदों की बैठक में लगाया गया। मामले में बीजेपी के नेता टिप्पणी करने से बच रहे हैं।

अप्रैल तक बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर हॉर्डिंग में वसुंधरा राजे का फोटो हुआ करता था

अप्रैल तक बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर हॉर्डिंग में वसुंधरा राजे का फोटो हुआ करता था

वसुंधरा राजे समर्थकों ने जताया था विरोध
बीजेपी दफ्तर के बाहर लगे होर्डिंग पिछले दिनों बदले गए थे। बीजेपी दफ्तर के बाहर वही होर्डिंग लगाया गया था, जो सांसदों की बैठक में लगा था। जिससे वसुंधरा राजे का फोटो गायब होने पर उनके समर्थक नेताओं ने कड़ी नाराजगी जताई थी। राजे समर्थक नेताओं ने तब कहा था कि राजे को साइडलाइन करके बीजेपी राजस्थान में सत्ता में नहीं आ सकती। अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश के सांसदों की बैठक की तो उसमें वसुंधरा राजे तो मोजूद थीं, लेकिन बैनर पोस्टरों पर उनके फोटो नहीं थे।

प्रदेश बीजेपी मुख्यालय के बाहर भी अब यही पोस्टर लगा है

प्रदेश बीजेपी मुख्यालय के बाहर भी अब यही पोस्टर लगा है

बीजेपी की बैठकों से राजे के फोटो गायब करने के पीछे का कारण

बताया जा रहा है कि बीजेपी ने पूरे देश में पार्टी की बैठकों और कार्यक्रमों में बैनर पोस्टर के डिजाइन को लेकर मालक तय किए हैं। उस मानक के हिसाब से केवल चार नेताओं की तस्वीर ही मुख्य होर्डिंग या बैनर में लगेंगी। बैनर-पोस्टर पर अब प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेशाध्यक्ष और विधायक दल के नेता की ही फोटो लगेगी। बीजेपी ने भले ही मानक तय कर दिए हों, लेकिन वसुंधरा राजे समर्थक इसे मानने को तैयार नहीं हैं।

नई लीडरशिप पनपने की कवायद
बीजेपी में केंद्रीय नेतृत्व अपने हिसाब से प्रदेशों में नई लीडरशिप पनपाना चाहता है, इसलिए बैनर होर्डिंग तक से पुराने स्थापित चेहरों को जगह नहीं दी जा रही है। वसुंधरा राजे को पेास्टरों से गायब करने के पीछे भी यही सियासत बताई जा रही है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने एक तय रणनीति के तहत ऐसा किया है। उधर राजस्थान में वसुंधरा राजे खेमे के नेता पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी कैडर का भले ही लीडरशिप को लेकर लाइन दे दी हो, लेकिन वसुंधरा राजे समर्थक अब भी किसी और को नेता मानने को तैयार नहीं हैं। बीजेपी में लीडरशिप की खींचतान और पोस्टर वॉर हर कार्यक्रम में देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *