दोनों आदतन अपराधी, पीसी रिमांड मंजूर हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। टाउन पुलिस ने रात्रि को घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात, नकदी व मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का पुलिस ने शुक्रवार को पीसी रिमांड मंजूर करवाया। जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल पुरुषोत्तम पचार ने बताया कि चोरी के मामले में पूर्व में लखूवाली निवासी सद्दाम को गिरफ्तार किया था। उसे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। अब इस मामले में अरबाज खान (22) पुत्र काले खां निवासी रोही चक 11 आरपी लखूवाली व सैफल मलूक उर्फ सैफ अली (27) पुत्र हबीब खान निवासी रोही चक 12 आरपी लखूवाली को जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों को गत दिनों आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया था। चोरी की वारदात में कुल तीन आरोपी शामिल थे। जांच अधिकारी के अनुसार प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड मंजूर करवाया गया है। इन दोनों के खिलाफ पूर्व में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट के 15-15 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आदतन अपराधी हैं। रिमांड अवधि के दौरान बरामदगी के प्रयासों के साथ अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि गिरधारी लाल पुत्र नानूराम गुसार्इं निवासी चक 7-8 एसएसडब्ल्यू, झाम्बर की ढाणी ने 11 जुलाई को मुकदमा दर्ज करवाया था कि 11 जुलाई को अल सुबह करीब 3-4 बजे दो अज्ञात जने दीवार फांदकर घर में घुसे और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात, आठ हजार रुपए की नकदी व मोबाइल फोन चोरी कर लिया। उसकी नींद खुली तो दोनों जने भागने लगे। भागते समय एक जने का पैर दीवार के पास रखे तंदूर में फंस गया। इस कारण वह गिर गया लेकिन दोबारा खड़ा होकर दीवार फांदकर भाग गया। उसने पीछा किया तो उक्त शख्स ने धारदार हथियार से वार कर दिया लेकिन उसने पीछे हटकर अपना बचाव किया। इसके बाद यह दोनों जने घर के बाहर बाइक लेकर खड़े शख्स के साथ वहां से भाग गए। सुबह उसका मोबाइल फोन व उसके पुत्र सोनू का पर्स भूनावाली ढाणी की नहर की पुली पर किसी को मिल गया। पुलिस ने अज्ञात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।