Monday, July 8निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

छह दिन तक 221 टीम के 1921 खिलाड़ी दिखाएंगे दम

  • राजीव गांधी ग्रामीण/शहरी ओलिंपिक खेलों अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    राजीव गांधी ग्रामीण/शहरी ओलिंपिक खेलों अंतर्गत जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 1 सितम्बर से 6 सितम्बर तक जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में किया जा रहा है। शुक्रवार को स्टेडियम में झंडारोहण और राष्ट्रगान के साथ खेलों का उद्घाटन समारोह शुरू हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के उद्घाटन की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आईएएस प्रोबेशनर प्रीतम जाखड़ ने खिलाड़ियों को कहा कि नियमानुसार, बिना भेदभाव के तथा खेल भावना से खेलें। हार स्वीकार करना बुरा नहीं है, हार को सीख की तरह लेकर आगे बढ़ें और अच्छे इंसान के रूप में विकसित हों। उद्घाटन समारोह में टाउन के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नम्बर 4 तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जंक्शन की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। उद्घाटन के बाद जिला स्तरीय प्रथम प्रतियोगिता बालिका वर्ग में रस्साकशी की हुई। इसमें भादरा और हनुमानगढ़ ब्लॉक की टीम ने हिस्सा लिया और भादरा की टीम विजेता रही। एडीएम कपिल यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूर्व में विजेता रही ब्लॉक स्तरीय व शहरी कलस्टर स्तरीय टीमों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। राजीव गांधी जिला स्तरीय ग्रामीण एवं शहरी ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता में 1 हजार 921 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। खिलाड़ियों के लिए ठहरने, भोजन, पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है। विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रैक सूट, प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरुस्कृत किया जाएगा। विजेता खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेलों में हिस्सा लेंगे। बीसूका उपाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने खेलों के इतने बड़े आयोजन के लिए मुख्यमंत्री गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि पौने पांच वर्षों में राज्य सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। जिला अहिंसा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक तरुण विजय ने कहा कि पिछली बार भी राजीव गांधी ओलंपिक खेलों में हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने पूरे राजस्थान में परचम लहराया था, उम्मीद है कि इस बार भी पूरे प्रदेश में हनुमानगढ़ के खिलाड़ी नाम रोशन करेंगे। उद्घाटन समारोह में एसपी सुधीर चौधरी, जिला परिषद सीईओ सुनीता चौधरी, विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र चौधरी, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, डीसीए सचिव मनीष धारणिया, डीईओ हंसराज जाजेवाल, नगर परिषद एक्सईएन सुभाष बंसल, एपीआरओ राजपाल लंबोरिया, पार्षद मनोज सैनी, सरपंच बद्री सिराव आदि मौजूद रहे।