Sunday, October 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

जयपुर में सोते हुए युवक की सिर कुचलकर हत्या:सुबह छत पर मिली खून से सनी लाश, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

जयपुर. जयपुर में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति की खून से सनी लाश मिली। छत पर लाश पड़ी देख इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। खोह नागोरियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया। सीनियर पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।

खोह नागोरियान थाना पुलिस ने बताया- थाना इलाके के बाबा नाहर सिंह कॉलोनी में रहने वाले (45) हरि प्रसाद का लहूलुहान शव मिलने की जानकारी पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा। मौके पर हरिप्रसाद का सिर पत्थर से कुचला हुआ मिला। इस पर एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए गए। मृतक हरि प्रसाद मूल रूप से यूपी का रहने वाला हैं। यहां पर पीओपी का काम किया करता था। खोह नागारिया इलाके के जिस घर में रहता था उसी की छत पर हरि प्रसाद का शव मिला। यहां अन्य मजदूर भी रहते हैं।

मकान में रहने वाले लोगों से हो रही पूछताछ

उन्होंने बताया- कुछ मजदूर आज सुबह जल्दी काम पर निकल गए। जो मजदूर मौके पर मिले उन से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि वारदात करने वाला आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। पुलिस टीमें शक के आधार पर मकान में रहने वाले अन्य लोगों से पूछताछ की जा रह रही है।

क्राइम सीन को देखने से लग रहा है कि सोते हुए हरि प्रसाद पर हमला किया गया हो। इससे खून अधिक बहने से उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक के परिवार की ओर से रिपोर्ट मिलने पर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। शव को एमजीएच अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया हैं। परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम किया जाएगा।