Tuesday, October 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

जरूरतमंद विद्यार्थियों को रोटरी क्लब श्रीगंगानगर सिटी ने स्वेटर वितरित किए

श्रीगंगानगर (सीमा सन्देश)। रोटरी क्लब श्रीगंगानगर सिटी द्वारा सर्दी से बचाव के लिए लगातार तीसरे दिन जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की गई।
प्रकल्प प्रभारी एडवोकेट पूर्ण घोड़ेला ने बताया कि स्वेटर वितरण अभियान के तृतीय चरण में शुक्रवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय पक्की में 96 छात्राओं को, राप्रावि 3 डी बड़ी दुल्लापुर केरी में 26 विद्यार्थियों को, राउप्रावि 501 एलएनपी प्रथम में 53 विद्यार्थियों को तथा राउप्रावि, 1 बी छोटी (बावरियों की ढाणी), श्रीगंगानगर में 130 छात्र-छात्राओं को स्वेटर भेंट की गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत रोटरी क्लब श्रीगंगानगर सिटी द्वारा 23 दिसम्बर, शनिवार को भी श्रीगंगानगर के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित की जाएगी। इस अवसर पर अध्यक्ष रोटे. नागर मित्तल, कोषाध्यक्ष रोटे. अर्पित बंसल, रोटे. दीपक अग्रवाल ‘गिट्टी’, रोटे. हर्ष गर्ग सहित रोटरी क्लब श्रीगंगानगर सिटी पदाधिकारी एवं सदस्य, विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।