Wednesday, July 3निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

जिंदगी से खेलने वाला घोटाला: उइक जांच के आदेश के बाद बोली भाजपा, केजरीवाल पर आक्रामक

नई दिल्ली. दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नकली दवाओं को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नकली दवाओं को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, दवाओं के टेस्टिंग में फेल हो जाने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने विजिलेंस विभाग की रिपोर्ट के आधार पर मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। अब इसपर बीजेपी हमलवार हो गई है।
दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली के लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं क्योंकि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में दी जा रही दवाओं के नमूने फेल हो गए हैं। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा अगर दिल्ली के लोग जो दिल्ली के सरकारी अस्पतालों या मोहल्ला क्लीनिकों में इलाज करा रहे हैं, आज जीवित हैं, तो उन्हें भगवान का आभारी होना चाहिए क्योंकि इस सरकार ने उन्हें मारने की योजना बनाई है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सैंपल लैब रिपोर्ट और विजिलेंस रिपोर्ट के मुताबिक ये कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल और उनके स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली के लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ये शर्मनाक और दर्दनाक है। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, दिल्ली के अस्पतालों में दी जा रही दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है।’
इस मामले में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का कहना है कि मरीजों को नकली दवाएं देना काफी चिंताजनक। ये दवाएं लाखों लोगों को दी जा रही हैं। उपराज्यपाल ने दवाओं को खरीदने में भारी बजट आवंटन पर भी चिंता जताई है। ये दवाएं सरकार की केंद्रीय खरीद एजेंसी के जरिए खरीदी गई हैं और सरकारी अस्पतालों के साथ ही मोहल्ला क्लीनिकों को दी गई हैं। उपराज्यपाल ने इन दवाओं को अस्पताल से फौरन हटाने के निर्देश दिए हैं।