Monday, July 8निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

जिला चिकित्सालय का एडीजे ने किया आकस्मिक निरीक्षण

श्रीगंगानगर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीगंगानगर के सचिव गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के द्वारा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशन में शुक्रवार को सामान्य चिकित्सालय एवं प्रसूति गृह श्रीगंगानगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. के.एस. कामरा एवं अन्य मेडिकल अधिकारी उपस्थित रहे। इसी दौरान प्रसूति गृह में प्रसूति महिलाओं एवं बच्चों को समय पर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाने के बारे में जानकारी ली गई। साथ में चिकित्सालय में साफ-सफाई कर्मचारियों की समूचित व्यवस्था एवं बीमार एवं उनके सहयोगी को राज्य सरकार के द्वारा चिकित्सा एवं रख-रखाव की समुचित व्यवस्था के बारे में भी जानकारियां ली गई। डॉ. कामरा द्वारा स्वयं सम्पूर्ण प्रसूति गृह एवं चिकित्सालय का निरीक्षण करवाया गया। इसी दौरान बीमार प्रसूति महिलाओं से भी वार्ता की गई। किसी अनियमितता के बाबत किसी प्रसूति महिला के द्वारा कोई शिकायत नहीं की गयी। सामान्य कमियों को दूर करने के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.एस.कामरा को निर्देशित किया गया।