भरतपुर
भरतपुर में शनिवार को सड़क हादसे में बाइक सवार एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, दो छात्र घायल हैं। नदबई इलाके में हादसा गाय को बचाने में हुआ। बाइक पर जा रहे तीन छात्रों की बाइक गाय के सामने आने से बेकाबू हो गई। इस दौरान बाइक पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गई। एक छात्र बस के अगले पहिए में फंस गया। बस की स्पीड इतनी तेज थी की करीब 35 फीट तक बस छात्र को घसीटते ले गई। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, हादसे में घायल दो अन्य छात्रों को मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।
घटना नदबई कुम्हेर रोड स्थित हरियाणा रिसॉर्ट के पास की है। यहां सुबह करीब 8:00 बजे तीन छात्र एक बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे। तभी गाय अचानक सामने आ गई। गाय से बचने के लिए बाइक सवार छात्रों ने हल्का सा टर्न लिया। इसी दौरान पीछे से आ रही स्कूल बस ने बाइक सवार तीन छात्र को टक्कर मार दी। बाइक पर बैठा एक छात्र बस के नीचे आ गया। बस उसे करीब 35 फीट तक घसीटते हुए ले गई। इससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी लेती पुलिस।
जिस स्कूल का था छात्र उसी की स्कूल बस ने रौंदा
मृतक छात्र टैगोर स्कूल में 11वीं क्लास का छात्र था। उसे टैगौर स्कूल की बस ने ही टक्कर मारी। बाइक पर बैठे बाकी दोनों साथी दूसरे स्कूल में पढ़ते थे। मृतक का नाम भानु प्रताप पुत्र हेमेंद्र कुमार जाट है। वह नदबाई की वेयर हाउस कॉलोनी का रहने वाला था। छात्र विनोद और भागवत घायल हुए हैं। विनोद की हालत गंभीर होने पर भरतपुर के निजी अस्पताल में भर्ती है।
वहीं, बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया। मृतक के परिजन बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचे लोगों से घटना की जानकारी ली।

अस्पताल में बिलखते मृतक छात्र के परिजन।
