Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

जीना नहीं चाहती, आत्मदाह की अनुमति दें:महिला बोली- पति, सास से तंग आ गई, लड़ाई करूं या बच्चों को देखूं; 13 और 9 साल की बेटी, 5 साल के बेटे के साथ मरना चाहती हूं

अजमेर

  • अजमेर के महिला हॉस्पिटल में संविदा पर कार्यरत महिला ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अजमेर के महिला हॉस्पिटल में संविदा पर कार्यरत एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ आत्मदाह करने के लिए कलेक्टर से अनुमति मांगी है। तीन बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर महिला ने कलेक्टर से मुलाकात की। अपने पति, सास और ननद पर दहेज के लिए प्रताड़ित और मारपीट करने का आरोप लगाया। उसने बताया कि चार साल से अलग रहने के बावजूद दो दिन पहले ससुरालवालों ने घर में आकर तोड़फोड़ की। ऐसे में वह अब तंग आ चुकी है।

पटेल नगर तोपदड़ा, अजमेर निवासी सोनू चौहान ने राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। महिला ने अपनी अपील में कुछ इस तरह से दर्द बयां किया है- ‘मेरा विवाह 29 जनवरी 2007 को हुआ था। मेरा पति, सास और ननद के कहने पर उसके साथ मारपीट और दहेज की मांग करता था। काफी साल तक इनकी प्रताड़ना और अत्याचार सहती रही। आखिर तंग आकर अपने तीन बच्चों 13 और 9 साल की बेटी व 5 साल के बेटे के साथ 4 साल से अलग रह रही हूं।

ये सभी यहां पर भी परेशान कर रहे हैं और मुझे बच्चों सहित मकान से निकालने की धमकी देते हैं। कई बार पुलिस में शिकायत कर चुकी हूं और पुलिस की ओर से पाबंद किए जाने के बाद भी वापस फिर परेशान करने लगते हैं। ये बच्चों का खर्चा भी नहीं उठाते हैं। ऐसे में बच्चों का अकेले ही पालन-पोषण करती कर रही हूं।

30 मार्च 2021 को दिन में 11:30 बजे तकरीबन पति, सास व ननद ने आकर मेरे घर का सामान बिखेर दिया। छोटा सा पूजा का मंदिर था, जो तोड़फोड़ कर चले गए। वारदात के समय घर पर बच्चे अकेले थे। मैं ड्यूटी पर गई हुई थी। ऐसे में अब इनसे लड़ाई करूं या बच्चों का पालन पोषण, अब तंग आ चुकी हूं। अत: इन तीनों बच्चों के साथ आत्मदाह करना चाहती हूं और इसकी अनुमति दी जाए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *