कैंचियां (सीमा सन्देश न्यूज)। धनतेरस दीपावली के बाद शनिवार को गांव जोडकियां में भाई दूज पर्व मनाया गया इस अवसर पर बहनों ने भाइयों के तिलक लगाकर सुख समृद्धि व लम्बी उम्र की कामना की वहीं भाईयों ने बहनों को उपहार भेंट किए क्षेत्र में भाई दूज को लेकर उत्साह देखने को मिला।
