हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्री बाई फुले के नाम से शहर में अलग-अलग चौक बनाने की मांग के संबंध में माली सैनी समाज समिति हनुमानगढ़ के सदस्यों ने सोमवार को नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल को ज्ञापन सौंपा। समिति अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि माता सावित्री बाई फुले शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाली व महिला शिक्षा को बढ़ावा देने वाली भारत की पहली महिला शिक्षिका है। भारत में दलितों, वंचितों व पिछड़ों के मसीहा, समाज में कुप्रथा-कुरीतियों को मिटाने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्री बाई फुले के नाम से शहर में कोई चौक नहीं है। इन दोनों महापुरुषों के नाम से जंक्शन-टाउन शहर में एक-एक चौक की स्वीकृति प्रदान की जाए। यही महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्री बाई फुले को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर समिति सचिव श्रवण सैनी सहित समाज के अन्य सदस्य मौजूद थे।
