Monday, October 27निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

झूठा आरोप लगा मारपीट करने का आरोप

  • जिला कलक्टर को प्रार्थना-पत्र सौंप की कार्यवाही की मांग
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    बच्चे की आंख पर चोट मारने का झूठा आरोप लगा घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में टाउन की भभूता सिद्ध कॉलोनी निवासी एक परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करवाने की गुहार लगाई। मीनाज पुत्री महमूद हसन काजी निवासी वार्ड 27, भभूता सिद्ध कॉलोनी, हनुमानगढ़ टाउन ने बताया कि बुधवार देर शाम 7 से 8 बजे के बीच मोहल्ले में कार्तिक, नन्नू, कान्हा, गौरव सहित अन्य बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान साइकिल से गिरने के कारण बंटी पुत्र कविन्द्र के आंख में चोट लग गई। लेकिन बंटी के परिजनों ने उसके भाई सुजान पर चोट मारने का आरोप लगा दिया जबकि सुजान वहां से काफी दूर खड़ा था। उस दौरान वह, उसकी बहन सानिया, शीबा, भाई सुजान व पिता महमूद हसन काजी घर पर थे। तभी बंटी लुहार पुत्र श्यामलाल लुहार निवासी भभूता सिद्ध कॉलोनी अपने तीन दोस्तों के साथ उनके मकान में जबरदस्ती घुस गया। इनके हाथ में डंडे थे। इन्होंने उससे, उसकी बहनों, भाई व पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसकी बहन सानिया के चोटें मारी। पिता का गला दबाने लगे। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के कुछ लोग आए। इन्होंने बीच-बचाव कर छुड़वाया। जाते समय बंटी लुहार वगैरा ने धमकी दी कि आज तो वे बच गए, आइंदा मौका मिलते ही उन्हें व उन्हें बचाने वालों को जान से मार देंगे। मीनाज ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवाने की मांग की। गौरतलब है कि गुरुवार को बंटी मोयल नामक व्यक्ति ने टाउन पुलिस थाना में शहनाज बानो सहित छह जनों के खिलाफ उसके बेटे के साथ मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था।