टीम इंडिया को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इस मैच के साथ ही टीम इंडिया ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 10 फाइनल खेलने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर लेगी, वहीं न्यूजीलैंड टीम का यह 5वां ICC फाइनल रहेगा।
वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका टीम 8-8 फाइनल खेलने के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर काबिज हैं। अब तक ICC टूर्नामेंट में कुल 53 फाइनल खेले गए। सबसे कम साउथ अफ्रीका ने एक ही फाइनल खेला है।
WTC फाइनल जीतकर वेस्टइंडीज की बराबरी का मौका
टीम इंडिया यदि WTC फाइनल जीतती है, तो यह उसकी किसी भी ICC टूर्नामेंट के फाइनल में 5वीं जीत होगी। इस मामले में वह दूसरे नंबर पर काबिज वेस्टइंडीज की बराबरी कर लेगी। वैसे सबसे ज्यादा फाइनल जीत के मामले में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर काबिज है। उसने 10 में से 7 बार खिताबी मुकाबला जीता है।
WTC फाइनल जीतते ही इतिहास रचेगी टीम इंडिया
ICC की यह पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है। ऐसे में यदि टीम इंडिया यह खिताब जीतती है, तो वह कोई 2 ICC टूर्नामेंट का पहला सीजन जीतने वाली वर्ल्ड की पहली टीम बन जाएगी। इससे पहले टीम इंडिया 2007 में शुरू हुए टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन में चैंपियन बनी थी। तब फाइनल में पाकिस्तान को हराया था।
