Monday, October 27निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

ट्विटर से सस्पेंड होने पर कंगना रनौत का Koo App फाउंडर ने किया स्वागत, बोले- ये आपका घर है…

नई दिल्ली

कंगना रनौत इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं, बीते मंगलवार को उनका ट्विटर एकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं इसके बाद कंगना ने प्रतिक्रिया देते हुए साफ कर दिया था कि उन्हें इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि आवाज उठाने के लिए उनके पास कई अन्य प्लैटफॉर्म भी हैं। इस पूरे मामले के बाद आज कू एप के फाउंडर ने कंगना का स्वागत किया है, उन्होंने कू को कंगना का घर बताते हुए उनसे कहा है कि वो यहां पर अपने विचार खुलकर जाहिर कर सकती हैं।

कंगना का पहला पोस्ट

कू के को-फाउंडर अप्रेय राधाकृष्ण ने हाल ही में कंगना का पहला कू पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ‘वो सही कहती हैं कि कू उनका घर है जबकि बाकी सारी जगह सिर्फ किराए की हैं’। बता दें कि कंगना ने कू पर पहला पोस्ट करते हुए लिखा था- ‘हैलो सभी को… वर्किंग नाइट्स ये धाकड़ क्रू के लिए लंच ब्रेक है। क्यों नहीं अभी कू करें। ये नई जगह है और पहचान होने में थोड़ा वक्त लगेगा। लेकिन भाड़े का घर भाड़े का होता है, अपना घर कैसा भी हो अपना होता है’।

ये आपका घर है’

वहीं कू के दूसरे को-फाउंडर मयंक ने कंगना का स्वागत करते हुए पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- ‘कंगना जी, ये आपका घर है। यहां आप स्वाभिमान के साथ अपने विचार सबके सामने रखें’। बता दें कि कंगना कू पर लगातार एक्टिव रहती हैं और पर्सनल लाइफ और काम से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती दिखाई दे जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *