तटबंधों की मजबूती के कार्य में जुटे श्रमिकों की ली सुध
by seemasandesh
श्रमिकों के लिए कर रहे चाय-नाश्ते की व्यवस्था हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। घग्घर नाली में बढ़ रहे पानी के मद्देनजर क्षेत्र को बचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे मनरेगा श्रमिकों की सुध लेते हुए आम आदमी पार्टी यूथ विंग की तरफ से चाय-नाश्ते की व्यवस्था की जा रही है। शनिवार को यूथ विंग की तरफ से मनरेगा श्रमिकों को 47-48 एनजीसी सहित अन्य क्षेत्रों में चाय सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। यूथ विंग के राजवीर माली एवं समाजसेवी युधिष्ठर गक्खड़ ने कहा कि प्राकृतिक आपदा की घड़ी में जब दूसरी पार्टियों के नेता निरीक्षण व दौरे में व्यस्त हैं वहीं आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता समाजसेवियों के साथ मिलकर हनुमानगढ़ को बचाने में लगे सैकड़ों श्रमिकों का रोजाना हालचाल जान उनके लिए चाय-पानी व नाश्ते की व्यवस्था में पिछले एक हफ्ते से लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह समय प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र को बचाने का है। इसलिए सभी पार्टियों के पदाधिकारियों को पार्टीबाजी से ऊपर उठकर प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस दौरान मित्रेश, राजपाल सोखल, परमजीत रमाना, रमेशचंद्र चमोली, अमरसिंह आदि मौजूद थे।