बांसवाड़ा
बांसवाड़ा के खानपुरा गांव में शुक्रवार देर शाम 20 दबंगों तलवार और धारिया लेकर एक मकान में घुस गए। बदमाशों ने घर में मौजूद युवक से मारपीट की और लहूलुहान कर दिया। आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और युवक को बचाने का प्रयास किया। बदमाशों ने हवा में तलवारें लहराकर उन्हें खदेड़ दिया। आधे घंटे बाद थाना पुलिस पहुंची तो बदमाश मौके से भाग निकले। 20 बदमाश होने की सूचना पर भी केवल तीन पुलिसकर्मी ही पहुंचे।
बेहोश युवक को महात्मा गांधी राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। इससे पहले हथियारबंद बदमाश खानपुर निवासी पंकज के घर पहुंचे। घुसते ही बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। पंकज की चीख सुनकर उसकी पत्नी बबली मदद के लिए दौड़ी तो बदमाशों ने उससे भी मारपीट की। आसपास के लोग पीड़ित की मदद के लिए पहुंचे तो दबंगों ने हवा में तलवार लहराकर उन्हें डरा दिया। बदमाश युवक को आंगन में ले गए और उसके दोनों हाथ तोड़ दिए। फिर सिर पर भी वार किया।
