Saturday, June 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

तीसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में आॅस्ट्रेलिया 233/5, भारत पर अब तक 46 रन की बढ़त

मुंबई. भारत और आॅस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट खेला जा रहा है। आॅस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 219 रन पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 406 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया को पहली पारी में 187 रन की बढ़त मिली। आॅस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जारी है। अपनी दूसरी पारी में कंगारुओं ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट गंवाकर 233 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान एश्ले गार्डनर सात और एनाबेल सदरलैंड 12 रन बनाकर नाबाद हैं।
15 मिनट के अंदर आॅस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवाए
अपनी दूसरी पारी में आॅस्ट्रेलिया ने सधी हुई शुरूआत की। 11 ओवर में टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 43 रन बना लिए थे। 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बेथ मूनी रन आउट हो गईं। मूनी ने स्नेह राणा की गेंद को ब्लॉक किया और फिर वह क्रीज से बाहर निकल गईं। इस बीच ऋचा ने समय देखकर स्टंप्स पर थ्रो किया। मूनी ने तुरंत क्रीज में लौटने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मूनी 37 गेंद में सात चौके की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्नेह राणा ने फीबी लिचफील्ड को बोल्ड किया। वह 44 गेंद में दो चौके की मदद से 18 रन बना सकीं।
आॅस्ट्रेलिया को 56 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा था। इसके बाद एलिस पेरी और ताहिला मैक्ग्रा ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को स्नेह राणा ने तोड़ा। उन्होंने पेरी को यास्तिका भाटिया के हाथों कैच कराया। पेरी 91 गेंद में पांच चौके की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद ताहिला मैक्ग्रा और हीली ने 66 रन की साझेदारी निभाई। मैक्ग्रा 177 गेंद में 73 रन बनाकर आउट हुईं। उसमें 10 चौके शामिल हैं। वहीं, कप्तान एलिसा हीली 101 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुईं। मैक्ग्रा और हीली दोनों को भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आउट किया।
तीसरी दिन भारतीय पारी सिमटी
भारत ने तीसरे दिन सात विकेट पर 376 रन से आगे खेलना शुरू किया और 30 रन जोड़ने में बाकी बचे तीन विकेट गंवा दिए। शनिवार को भारत को पहला झटका पूजा वस्त्राकर के रूप में लगा। दिन के चौथे ही ओवर में सदरलैंड ने पूजा को किम गर्थ के हाथों कैच कराया। वह अर्धशतक से चूक गईं। पूजा 126 गेंद में सात चौके की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने दीप्ति के साथ आठवें विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी निभाई।
इसके बाद दीप्ति अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गईं। वह 171 गेंद में नौ चौके की मदद से 78 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें किम गर्थ ने आउट किया। इसके बाद रेणुका सिंह को सदरलैंड ने गार्डनर के हाथों कैच कराया और भारत की पारी 406 रन पर खत्म हो गई। रेणुका ने आठ रन बनाए। गार्डनर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, गर्थ और सदरलैंड को दो-दो विकेट मिले। जेस जोनासेन को एक विकेट मिला।
भारत की पहली पारी
शेफाली वर्मा 40 रन और स्मृति मंधाना 74 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, स्नेह राणा नौ रन बना सकीं। आॅस्ट्रेलिया की ओर से एश्ले गार्डनर और जेस जोनासेन को एक-एक विकेट मिला है। इसके बाद ऋचा घोष और जेमीमा ने चौथे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को किम गर्थ ने तोड़ा। उन्होंने ऋचा को आउट किया। ऋचा 104 गेंद में सात चौके की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, जेमीमा ने भी अर्धशतक पूरा किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर खाता खोले बिना पवेलियन लौटीं, जबकि यास्तिका भाटिया सिर्फ एक रन बना सकीं। इसके बाद जेमीमा रॉड्रिग्स 121 गेंद में नौ चौके की मदद से 73 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें एश्ले गार्डनर ने सदरलैंड के हाथों कैच कराया। इसके बाद दीप्ति और पूजा ने दूसरे दिन कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दूसरे दिन दीप्ति 70 और पूजा 33 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटीं।
आॅस्ट्रेलिया की पहली पारी
इससे पहले आॅस्ट्रेलिया की पहली पारी 219 रन पर सिमट गई थी। बेथ मूनी 40 रन, ताहिला मैक्ग्रा 50 रन और कप्तान एलिसा हीली ने 38 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा किम गर्थ 28 रन बनाकर नाबाद रही थीं। सदरलैंड 16 रन, गार्डनर 11 रन, जोनासेन 19 रन, लॉरेन चीटल छह रन और अलाना किंग पांच रन बनाकर आउट हुई थीं। फीबी लिचफील्ड खाता नहीं खोल सकीं, जबकि एलिस पेरी चार रन बनाकर आउट हुईं। भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर ने चार विकेट लिए। वहीं, स्नेह राणा को तीन विकेट मिले। दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए।