Friday, July 5निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

थालड़का में दो दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया, गोशाला के गुल्लक भी उठा ले गए

दुकानदारों ने पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन
थालड़का (सीमा सन्देश न्यूज)।
स्थानीय गांव के मुख्य बस स्टैंड पर स्थित अनीता मेडिकल स्टोर एवं बालाजी वैरायटी स्टोर पर बीती रात्रि को चोरों ने दावा बोला दिया और हजारों का नुकसान कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीता मेडिकल स्टोर से सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डर एवं नगदी चोरी कर ले गए। 15 हजार का नुकसान हो गया। श्री बालाजी वैरायटी स्टोर से नगदी एवं गौशाला का गुल्लक उठा कर ले गए। तीन हजार का नुकसान। शुक्रवार सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे देखा तो दुकानों के ताले टूटे हुए मिले। दुकानदार हरिकिशन स्वामी एवं मदनलाल ने स्थानीय पुलिस चौकी में सूचना दी मौके पर हेड कांस्टेबल कृष्ण लाल पहुंचकर दोनों दुकानों की चोरी की जानकारी ली। उसके बाद में जैसे ही सुबह चोरी की खबर पूरे बाजार में आग तरह फैल गई। चोरी की वारदात को लेकर के दुकानदारों में गुस्सा नजर आने लगा। मुख्य बस स्टैंड पर सभी दुकानदारों ने एक मीटिंग रखी। मीटिंग में जिला पुलिस अधीक्षक के नाम स्थानीय पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में दुकानदारों ने कई मांग रखी। जिसमें पुलिस की रोजाना गश्त कराने की मांग, पुलिस चौकी में पूरा स्टाफ और पुलिस के साथ दो होमगार्ड की नियुक्ति और बाजार में जो पूर्व में चोरी हुई एवं बीती रात्रि को जो चोरी हुई उनका खुलासा जल्दी ही करने की मांग रखी गई । दुकानदारों का कहना है कि इन चोरियों का जल्दी ही खुलासा नहीं हुआ तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।