Monday, July 8निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

दाऊद का गुर्गा राजस्थान से गिरफ्तार:मुंबई में दाऊद की ड्रग फैक्ट्री चलाने वाला दानिश चिकना पकड़ाया, कुछ दिन पहले NCB ने ढहाई थी ड्रग फैक्ट्री

मुंबई/कोटा

दानिश, दाऊद के खास यूसुफ चिकना का बड़ा बेटा है और मुंबई के डोंगरी इलाके में ड्रग्स फैक्ट्री चला रहा था। - Dainik Bhaskar

दानिश, दाऊद के खास यूसुफ चिकना का बड़ा बेटा है और मुंबई के डोंगरी इलाके में ड्रग्स फैक्ट्री चला रहा था।

मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की ड्रग फैक्ट्री चलाने वाला दानिश चिकना राजस्थान के कोटा से पकड़ा गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीप पर दानिश को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुंबई के डोंगरी इलाके का रहने वाले दानिश को एक से दो दिन में मुंबई लाया जाएगा। कोटा सिटी पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि दानिश के पास से 160 ग्राम चरस बरामद हुई है।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

कोटा DSP मुकुल शर्मा ने बताया कि गुरुवार को अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में झालावाड़ रोड पर फोरलेन पुलिया के पास नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान एक कोटा नंबर की कार को रुकवाकर तलाशी ली गई। कार चालक संदिग्ध हरकत करते हुए मौके से फरार हो गया। कार में दानिश बैठा हुआ था। तलाशी में दानिश के पास से 160 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

पिछले सप्ताह दानिश की फैक्ट्री पर हुई थी रेड
पिछले सप्ताह NCB ने डोंगरी इलाके में रेड कर दाऊद के खास यूसुफ चिकना की एक ड्रग फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया था। जांच में सामने आया था कि इस फैक्ट्री को उसके दो बेटे दानिश और राजिक चिकना चला रहे थे। रेड के बाद से दोनों फरार चल रहे थे। NCB चीफ समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक टीम ने दानिश के घर पर भी रेड की थी। इस रेड के बाद इनके लिए काम करने वाले ड्रग्स पैडलर रफीक समेत कुछ अन्य लोगों को NCB ने पकड़ा था।

आज ही होगी कोर्ट में पेशी
जांच में सामने आया है कि दानिश NCB के दो केस में वांटेड था और उसके खिलाफ डोंगरी पुलिस स्टेशन में 6 केस दर्ज हैं। शुक्रवार को ही उसे कोटा की जिला अदालत में पेश किया जाएगा। जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया जाएगा।

सब्जी की गाड़ी के पीछे चलती थी ड्रग्स फैक्ट्री
NCB ने डोंगरी की जिस ड्रग्स फैक्ट्री को ध्वस्त किया था उसे गेट को छिपाने के लिए एक बड़े टेम्पो का सहारा लिया गया था। उस टेम्पो में सब्जी की दुकान लगाई गई थी, ताकि लोगों को लगे कि उसमें सब्जी बेची जा रही है, जबकि उसके पीछे यह फैक्ट्री चल रही थी। जिसमें दवाओं का मिश्रण कर उसे ड्रग्स बनाया जाता था और बेचा जाता था। फैक्ट्री के एक हिस्से में अंडरग्राउंड तहखाना भी बना था। जहां रेड के दौरान छिपने और माल छिपाने की जगह थी।

दाऊद के दो गुर्गों को भी NCB टीम ने पकड़ा था
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक,दानिश चिकना के भाई राजिक चिकना के अच्छे पॉलिटिकल कनेक्शन भी हैं। जॉइंट डायरेक्टर वानखेड़े के मुताबिक, इस फैक्ट्री से कई करोड़ की ड्रग्स हर महीने सप्लाई होती थी। कुछ महीने पहले ही NCB ने डोंगरी इलाके में ही दाऊद की ही एक अन्य ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए चिंकू पठान और आरिफ भुजवाला को गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *