Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

दो बाल श्रमिकों को बाइक वर्कशाप से करवाया मुक्त, परिजनों को सौंपा

श्रीगंगानगर. बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड लाइन ने शुक्रवार दोपहर राज बाइक वर्कशाप वार्ड नंबर 20 कीर्ति नगर रेलवे प्लेटफार्म के पीछे सूरतगढ़ में दो बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त करवाया। वर्कशाप के मालिक देशराज पुत्र टीकम चंद पुलिस थाना सूरतगढ़ सिटी अपने साथ ले गई। वहीं मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक त्रिलोक वर्मा ने बताया कि बाल मजदूरी से मुक्त कराए गए बच्चों ने वर्कशाप मालिक की ओर से सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक बाइक की सर्विस, धोना, रिपेयर करना आदि काम करना बताया।

बच्चों का सिटी पुलिस थाना सूरतगढ़ ने बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है। बच्चों के परिजनों से बंध पत्र भरवाकर बच्चों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

वर्कशाप से बच्चों को मुक्त कराने वाली टीम में बाल कल्याण समिति सदस्य अधिवक्ता आंनद कुमार मारवाल, अधिवक्ता वंदना गौड़, विपिन सांखला, चाइल्डलाइन से जिला समन्वयक, सूरतगढ़ सिटी पुलिस थाना से हवलदार गुरचरण सिंह मय स्टाफ आदि कार्रवाई में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *