Monday, July 8निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

धर्म-जाति का बंधन तोड़ दे रहे साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश

. दूसरे दिन भी उत्साह के साथ मनाया गया रक्षा बंधन का त्योहार

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। राखी का त्योहार रक्षा बंधन गुरुवार को दूसरे दिन भी जिले भर में उत्साह के साथ मनाया गया। इस बार भद्रा का साया होने के चलते बुधवार को सुबह 11 बजे से पहले शुभ मुहूर्त में कुछ बहनें ही भाइयों को रक्षा सूत्र बांध सकी थीं। इस कारण बुधवार को बहुत कम बहनों ने रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। ज्यादातर बहनों ने गुरुवार को ही रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। बहनों की ओर से सुबह से शाम तक राखी बांधने का सिलसिला जारी रहा। इस बीच हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी नगर परिषद की पूर्व उपसभापति व वार्ड पार्षद नगीना बाई ने मुस्लिम समाज के भाई गुलाम कादर व मोहम्मद कलाम को रक्षा सूत्र बांधकर धर्म-जाति का बंधन तोड़ हिन्दू-मुस्लिम समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। पूर्व उपसभापति नगीना बाई पिछले करीब 30 सालों से गुलाम कादर को राखी बांध रही हैं। मोहम्मद कलाम के पिता को भी उन्होंने करीब 30 साल तक राखी बांधी। लेकिन उनका देहांत होने के बाद मोहम्मद कलाम पूर्व उपसभापति नगीना बाई से राखी बंधवाकर अपने पिता की परंपरा को निभा रहे हैं। नगर परिषद की पूर्व उपसभापति नगीना बाई ने कहा कि रक्षा बंधन का त्योहार बहन और भाई के प्रेम का पवित्र त्योहार है। यह किसी विशेष जाति का त्योहार नहीं। इसी का संदेश देने के लिए उन्होंने मुस्लिम समाज के भाइयों को राखी बांधी। क्योंकि बहन और भाई हर जाति-धर्म में हैं। बहन राखी बांधकर अपने भाई की दीर्घायु की कामना करती है और अपनी रक्षा करने का वचन लेती है। उन्होंने संदेश दिया कि रक्षा बंधन की तरह अन्य त्योहार भी आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मिल-जुलकर मनाएं। जिस तरह हर घर में बहन-भाई का प्रेम है उसी तरह हर जगह हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समाज के नागरिकों में प्रेम बना रहे। मोहम्मद कलाम ने बताया कि उनके पिता पिछले 30 सालों से पूर्व उपसभापति नगीना बाई से राखी बंधवा रहे थे। उनके पिता का दो साल पहले देहांत हो गया। उसी परंपरा को निभाते हुए पिछले दो सालों से वह खुद नगीना बाई से राखी बंधवा रहे हैं। उन्होंने संदेश दिया कि हर समाज के लोग इसी तरह एक-दूसरे के त्योहार में शामिल हों ताकि आपसी प्रेम और भाइचारा बना रहे।