Wednesday, July 3निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

नर्सेज आज काले कपड़े पहनकर करेंगे प्रदर्शन

  • 11 सूत्री मांगों को लेकर 46 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं कार्मिक
    श्रीगंगानगर(सीमा संदेश)।
    राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा अपने 11 सूत्रीय मांग पत्र पर कार्यवाही को लेकर शनिवार को अंतिम चेतावनी दिवस मनाते हुए काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शिविन्दर पाल सिंह बराड़, अशोक कड़वासरा, रविंद्रशर्मा, नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि नर्सेज केंद्र के समान वेतनमान, नर्सिंग कैडर का पुनर्गठन, संविदा नर्सेज को नियमित करने, एएनएम और नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तित करने, नर्सिंग स्टूडेंट्स का स्टाइपेंड बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर विगत 46 दिन से आंदोलन कर रहे है। इसके बावजूद राज्य सरकार द्वारा नर्सेज की मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण नर्सेज ने सर्वसम्मती से 5 सितंबर से पूर्ण रूप से अनिश्चित कालीन सामुहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है। जिला चिकित्सालय एवं सभी राजकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर शुक्रवार दो घंटे कार्य बहिष्कार जारी रहा। जिला चिकित्सालय में प्रशासनिक ब्लॉक के बाहर गेट मीटिंग में श्याम गोस्वामी, सुरेंद्र सिहाग, रिछपाल ढूंढाड़, रामजी लाल सिहाग, सुरेंद्र गोदारा, महेश गोयल, सुखमहेन्द्र सिंह बराड़, दलीप गोदारा, आनंदपाल यादव, पृथ्वीराज, मनीष शर्मा, रूपकिशोर, सुरेंद्र सुथार, कुलविन्दर सिंह, सुखविंदर सिंह, केवल कृष्ण शर्मा, सोहनलाल, राजेश गोयल, सुमन दुग्गल, अचला गुप्ता, ज्योति, अल्का, रिंकी, सुमन वर्मा, संदीप कौर, बबीता, गुरमीत कौर, शीला, कंवलजीत कौर, राजकुमारी, नीलम भटेजा, सुसम्मा सीए, कमला शर्मा, रीना, हरेन्द्र कौर, सरिता विरट, सहित स्टाफ और नर्सिंग स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। साथ ही संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा राज्य स्तरीय धरना स्थल सवाई मानसिंह चिकित्सालय के गेट नंबर तीन पर वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी डॉ. राकेश नेहरा और केके यादव आमरण अनशन पर बैठे।