Tuesday, October 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

नहाते समय तालब में डूबने से तीन मजदूरो की मौत

भीलवाड़ा (वार्ता)। राजस्थानमें शाहपुरा जिले के बनेडा थान क्षेत्र के घरटा गांव में आज नहाते समय तालाब में डूबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक को ग्रामीणों ने बचा लिया। बनेड़ा थाने के दीवान एम एल जाट ने बताया कि घरटा गांव में घरटा माताजी मंदिर परिसर में ग्रामीणों की ओर से धर्मशाला का निर्माण करवाया जा रहा है। धर्मशाला पर आरसीसी की छत डालने के लिए गुरुवार को बिजय नगर क्षेत्र के कुछ मजदूर आये थे। शाम को छत डलने के बाद चार मजदूर मंदिर के पास ही तालाब पर नहाने के लिए गये थे। जहां ये मजदूर गहराई में चले गये। बताया गया है कि मजदूरों को तैरना नहीं आता था, इसके चलते ये डूब गये। आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने अफरा-तफरी के बीच, तालाब में डूबे इन मजदूरों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे एक ही मजदूर को बचा पाये, शेष तीन मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई। ग्रामीणों ने शवों को तालाब से निकलवाते हुये बनेड़ा पुलिस को सूचना दी। इस बीच, हादसे की खबर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गये। उधर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी लेते हुये पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया।