Saturday, October 25निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

निजी बस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

अजमेर (वार्ता). राजस्थान में अजमेर के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में श्री मसाणियां भैरव धाम चौकी पर आज एक अनियंत्रित निजी बस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य गम्भीर रुप से घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर के निकटवर्ती राजगढ़ धाम पर चल रहे मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही और पार्किंग से निकली यह बस के अचानक ब्रेक फेल हो गये और उसने चौकी पर बैठे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना में भंवरलाल निवासी ढाणी लक्ष्मीपुर खरेडा (टोंक), कमलेश कुमार निवासी खटीकों का मौहल्ला राजगढ़ तथा जगदीश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लालसिंह निवासी पाली एवं निशा निवासी अलवर गम्भीर रुप से घायल हो गये।
हादसे में घायल लोगों को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महमूद खां मौके पर पहुंचे।