Thursday, October 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधडी करने का आरोपी गिरफ्तार

अजमेर (वार्ता). राजस्थान में अजमेर जिले की बिजयनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
थानाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि बिजयनगर के आसपास के बेरोजगार नवयुवकों ने थाने पर प्रकरण दर्ज कराया था जिसमें उन्हें जयपुर के एस.एम.एस. अस्पताल में वार्डबाय की नौकरी दिलाने के नाम पर 15-16 लाख रुपए हडप लिए और झासे देता रहा।
पुलिस ने प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को जयपुर से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी नरेंद्र सिंह शेखावत (32) मूल निवासी डेचवास, थाना डिग्गी (टोंक) हाल अस्थाई 22 गोदाम इण्डस्ट्रियल एरिया करतारपुरा,जयपुर। वर्तमान में किरायेदार एमजेआरपी कालेज स्वेज मार्ग, रामनगर, जयपुर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने राज्य में अन्य बेरोजगारों को भी ठगी का शिकार बनाया होगा।