Tuesday, October 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

परिजन सोते रहे चोर ले उड़े लाखों के जेवरात, एक रात में दो स्थानों पर चोरी की वारदात को दिया अंजाम

धौलपुर. सरमथुरा उपखंड क्षेत्र में आंगई थाना में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद बने हुए हैं चोरों ने आंगई क्षेत्र के बटीकरा गांव में रात दो अलग5अलग मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मकानों को निशाना बनाते हुए दोनों घरों से करीब 6 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण सहित 58 हजार रुपए पार कर ले गए। वारदात को लेकर पीड़ित पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित राम सहाय पुत्र चंदन सिंह ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि उनका परिवार घर के बाहर सो रहा था। इसी दौरान छत पर लगे जाल को हटाकर चोर उनके घर में घुस आए। जहां उन्होंने कमरे में रखे संदूक का ताला तोडकर 55 हजार रुपए के साथ करीब 10 तौले सोने के आभूषण चुरा ले गए। सुबह घरवालों के जागने पर उन्हें चोरी की वारदात की जानकारी हुई। जिस पर पुलिस को सूचना दी। इसी दौरान चोरों ने पड़ोस में रहने वाले दूसरे पीड़ित रामप्रसाद पुत्र बद्री प्रसाद शर्मा के घर में मैन गेट के गेटों को उतार कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पड़ोसी के घर से भी कर 3 हजार रुपए के साथ करीब 40 हजार रुपए के सोने और चांदी के आभूषण पर कर ले गए।