Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

पाकिस्‍तानी टीम को वर्ल्ड कप में नहीं मिलेगा स्पेशल ट्रीटमेंट, भारत सरकार ने किया साफ

नई दिल्ली. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब दो महीने से भी कम समय बचा है। विश्व कप का शेड्यूल भी अब बदलाव के साथ फाइनल हो चुका है। जल्‍द ही वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले सभी देश अपनी-अपनी टीमों का भी ऐलान कर देंगे। इसी बीच भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर साफ किया गया है कि पाकिस्तान की टीम को कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा। उसे भी अन्य टीमों की तरह ही सुविधा दी जाएगी। ये बयान इसलिए जारी किया गया है, क्‍योंकि पाकिस्तानी सरकार ने टीम भेजने की सहमति देते समय अपनी टीम को भारत में विशेष सुरक्षा देने की मांग की थी।

भारत सरकार ने स्‍पेशल ट्रीटमेंट देने से किया इनकार

पाकिस्तान की वेबसाइट जियो न्यूज की मानें तो भारत सरकार ने पाकिस्तानी टीम को विशेष ट्रीटमेंट देने से साफ मना कर दिया है। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कोई विशेष ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा। हमारे लिए सभी टीम महत्वपूर्ण हैंं। जहां तक सुरक्षा का मुद्दा है, उस पर हमारी सुरक्षा एजेंसियों और आयोजकों से पूछा जाए।

खेल का राजनीति से नहीं जोड़ने की कही थी बात

बता दें कि जब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपनी टीम को भारत की सरजमीं पर वर्ल्ड कप खेलने की अनुमति दी थी तो उस समय कहा था कि हम खेल को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहते हैं। इसलिए हमने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए अपनी टीम को भारत भेजने का निर्णय लिया है।

भारत के 5 शहरों में खेलेगा पाकिस्तान

यहां साफ कर दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत के 5 शहरों में मैच खेलेगी। इसमें हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता शामिल हैंं। पाकिस्तान का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड से होगा। जबकि भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा।