पूर्व सीएमएचओ डॉ. चमड़िया के मकान पर फिर चोरों का धावा
by seemasandesh
मकान में चोर घुसने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस व मोहल्लेवासी, नहीं मिला कोई हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। हनुमानगढ़ के पूर्व सीएमएचओ डॉ. अरुण चमड़िया के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित सूने मकान में चोरों के घुसने की सूचना मिलने पर गुरुवार रात्रि को मोहल्ले के लोग व पुलिस मौके पर पहुंची। चोर तो घर में नहीं मिले लेकिन सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। हालांकि चोरी के सामान आदि का पता मकान मालिक के आने पर ही लग सकेगा। डॉ. अरुण चमड़िया के मकान में चार माह में दूसरी बार चोरों ने धावा बोला है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अविनाश बंसल ने बताया कि गुरुवार रात्रि को करीब नौ बजे सूचना मिली कि पूर्व सीएमएचओ अरुण चमड़िया के सूने पड़े मकान नम्बर 3/61 में चोर घुस गए हैं। चोरों ने घर के गेट अंदर से बंद कर रखे हैं। सूचना मिलने पर मोहल्लेवासियों के साथ जंक्शन पुलिस मौके पर पहुंची और घर के अंदर गए तो कोई नहीं मिला लेकिन सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि घर से कोई सामान चोरी हुआ है या नहीं। डॉ. अरुण चमड़िया के हनुमानगढ़ लौटने पर ही पता चल सकेगा कि चोरों ने क्या चुराया। उन्होंने बताया कि पूर्व में अप्रैल माह के शुरूआत में भी डॉ. अरुण चमड़िया के मकान में चोरी की वारदात हुई थी। तब अज्ञात चोर घर से नल आदि चोरी कर ले गए थे। उधर, जंक्शन पुलिस का भी कहना है कि मौका मुआयना किया गया है। क्या कुछ चोरी हुआ, इसका पता मकान मालिक के आने पर ही पता चल सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।