शामली। भारत में कलीम जैसे युवाओं को पैसों का लालच देकर आईएसआई का मकसद शरीयत कानून स्थापित कराना है। वह भारत के विभिन्न राज्यों में दंगा-फसाद कराना चाहती है। मूलरूप से शामली के कैराना निवासी और पाकिस्तान के आईएसआई के आॅपरेटिव दिलशाद मिर्जा उर्फ शेख खालिद हाफिज आईएसआई समेत कई आतंकी संगठनों के कहने पर भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कलीम को भारत में आईएसआई के प्रचार को तैयार किया था।
सूत्रों ने बताया कि कलीम ने पूछताछ में बताया कि आईएसआई का मकसद भारत देश में सौहार्द बिगाड़ने, दंगा-फसाद कराने, विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने का है। जिससे भारत में शरीयत कानून के तहत नए सिस्टम को स्थापित कर भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाया जा सके।
पैसा, असलहा-बारूद हम देंगे, तुम टीम तैयार करो
कलीम को ट्रेनिंग के दौरान आईएसआई के लोगों ने भरोसा दिलाया था कि हमारे साथ जुड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पाकिस्तान से पैसा, असलहा-बारूद भारी मात्रा में दिया जाएगा, लेकिन अब आईएसआई के लिए तैयार होने वाली टीम में मजबूत लोग होने चाहिए। जो भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए कार्य करें।
