Monday, July 8निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

पॉजिटिव मतलब होने के बाद भी नहीं रखने चाहिए बच्चों के ये नाम, पड़ सकता है उल्टा असर

नई दिल्ली

अक्सर बच्चों का फैंसी या डिफरेंट नाम रखने के चक्कर में पेरेंट अजीबो-गरीब नाम को चुन लेते हैं, जिनका मतलब भी पेरेंट को नहीं पता होता। जो नाम सुनने और पुकारने में अच्छे लगते हो। जैसे, पेरेंट बेबी गर्ल का नाम कसक रख देते हैं, जबकि कसक नाम सुनने में फैंसी लग सकता है लेकिन कसक का मतलब नेगेटिव ही होता है। इसका मतलब शूल, चुभन या फिर दुख से जोड़कर लिया जाता है। ऐसे में बच्चों का कोई भी नाम रखने से पहले कम से कम उसका मतलब तो जरूर ही जान लेना चाहिए। वहीं, कुछ नाम ऐसे होते हैं, जिनका मतलब बहुत ही अच्छा होता है लेकिन फिर भी बच्चों का नाम इनमें से नहीं रखना चाहिए।