Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
प्रशिक्षणार्थियों को टी-शर्ट एवं प्रमाण पत्र भेंट
by seemasandesh
जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन प्रतिभा खोज प्रशिक्षण शिविर का समापन हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन स्थित जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, राजीव गांधी स्टेडियम में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद व खेल विभाग राजस्थान सरकार के तत्वावधान में 16 जून से चल रहे जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन प्रतिभा खोज प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार देर शाम को समारोहपूर्वक हुआ। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल थे। अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने की। शिविर के दौरान खिलाड़ियों ने अलग-अलग नौ खेलों का प्रशिक्षण हासिल किया। प्रशिक्षण शिविर में 225 युवाओं ने हिस्सा लिया। इन्हें सुबह-शाम प्रशिक्षण दिया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि की ओर से खिलाड़ियों को टी-शर्ट एवं प्रमाण-पत्र भेंट किए गए। गणेश राज बंसल ने शिविर में प्रशिक्षण हासिल करने वाले युवाओं से खेल को खेल की भावना से खेलने का संदेश देते हुए कहा कि राजीव गांधी स्टेडियम में पूर्व में हॉकी व 400 मीटर ट्रेक मैदान का जीर्णोद्धार व तीरंदाजी रेंज का निर्माण करवाया गया। उन्होंने मॉर्निंग वॉक ट्रेक, स्ट्रीट लाइट का कार्य करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियों को राजीव गांधी स्टेडियम में राष्टÑीय स्तर की सुविधा दी जाएगी। सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने देंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को नशे से दूर रह खेलों में नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि शिविर में एथलेटिक्स कोच सुमित चौधरी, तीरंदाजी कोच अमन कड़वा व विकास कुमार, जूडो को अभिजीत व ओम प्रकाश, बास्केटबॉल कोच देवेन्द्र पूनिया, वूशु कोच शंकर सिंह नरूका, फुटबॉल कोच सुबेसिंह, क्रिकेट कोच श्वेता बिश्नोई, हैंडबॉल कोच बलजीत कौर, नेटबॉल कोच जसविन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों को खेल की नई जानकारियां सिखाई। सभी कोच को सम्मान प्रतीक के रूप में पौधा भेंट किया गया। इस मौके पर हेमंत गोयल, जगतार सिंह, सुखदीप सिंह, सोहन नरूका, विकास शर्मा, राजीव चौधरी, पालासिंह, खेतपाल बिश्नोई, इन्द्रा, संजय बिश्नाई, ओमप्रकाश सैन, अंग्रेज सिंह, परमानंद, दीपक बिश्नाई आदि मौजूद रहे।