Tuesday, October 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

फिल्म मिलते ही सीमा हैदर की फूटी किस्मत, 33000 की टिकट, 50 हजार की मदद के साथ पाकिस्तान भेजा जाएगा!

सीमा हैदर को जबसे फिल्म ऑफर हुई तबसे उनकी जिंदगी और भी परेशानी आ गई है। एटीएस की नजर पहले से ही उन पर थी, अब फिल्म बनाने वाले निर्माता को धमकी भी मिली है। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान भेजने की तैयारी शुरू हो गई है।

इसी बीच सीमा हैदर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां करणी सेना ने उनके लिए पाकिस्तान की टिकट बुक कराई है. मिली जानकारी के अनुसार करणी सेना के जिलाध्यक्ष मनीष सिंह ने 33000 रु पये देकर 31 दिसंबर के लिए सीमा हैदर की मुंबई से कारांची की टिकट कराई है। वहीं मनीष सिंह इस टिकट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

मनीष सिंह ने कहा कि हमलोगों ने सीमा हैदर की पाकिस्तान के लिए टिकट करा दी है। सीमा हैदर खुफिया एजेंसी से जुड़ी है। उसके पिता और चाचा दोनों पाक आर्मी में है। उन्होंने कहा कि परमिशन मिलने पर सीमा के चारों बच्चों का भी टिकट करवाएंगे। सीमा को एयरपोर्ट तक छोडेंगे और आर्थिक रूप से 50 हजार की मदद भी करेंगे। प्रशासन से परमिशन लेकरटिकट देने सीमा के घर जाएंगे।

वहीं मनीष सिंह ने सीमा हैदर पर बनने वाली फिल्म को लेकर कहा कि अमित जानी अगर फिल्म रिलीज करेंगे तो हम देख लेंगे. लेकिन, सीमा हैदर पर बन रही फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। जरूरत पड़ी तो अमित जानी की टिकट भी करा देंगे और पाकिस्तान भेज देंगे। साथ ही करणी सेना अमित जानी की संपूर्ण संपत्ति भी खरीद लेंगे।
सीमा हैदर पर बनने वाली फिल्म को बहुत बड़े स्तर पर दिखाने के लिए निर्माता ने तैयारी शुरू का दी है। इस फिल्म को ओटीटी पर भी रिलीज करने का प्लान भी बना है।