जयपुर
भारत की टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी ओलंपियन साइना नेहवाल अपने पति पी. कश्यप के साथ बुधवार रात को जयपुर पहुंची। फैमिली टूर पर गुलाबी नगरी में घूमने पहुंचे साइना और उनके पति ने गुरुवार को सबसे पहले झालाना लेपर्ड सफारी की सैर की। वे दोनों अपने दो दास्तों के साथ सुबह करीब पौने 6 बजे झालाना लेपर्ड सफारी पहुंचे। जहां ड्राइवर हेमंत डाबी ने चारों को झालाना लेपर्ड की सवारी करवाई।
साइना ने अपने परिवार के साथ सफारी में रुट नंबर 1 पर लेपर्ड की साइटिंग की। वे शिकार ओदी भी पहुंचे। वहां फोटोग्राफी की। सुबह करीब आठ बजे सफारी से होटल लौट गए। सफारी में साइटिंग के दौरान साइना ने शहर में बसाए गए झालाना लेपर्ड की खूबसूरती की काफी तारीफ की। साथ ही फिर से झालाना सफारी में आने की बात कही। झालाना में एग्जीबिशन हॉल में वाइल्ड लाइफ के फोटोज को भी देखा। वहां उनका स्वागत किया गया।

झालाना लेपर्ड के एग्जीबिशन हॉल में साइना का स्वागत किया गया
बता दें कि इससे पहले रविवार को साइना नेहवाल अपने पति के साथ उत्तरप्रदेश पहुंची थी। वहां सोमवार को उन्होंने वृंदावन की सैर की। इसके बाद मंगलवार को आगरा पहुंचकर ताजमहल का दीदार किया। वहां करीब दो घंटे ठहरी और फोटो भी खिंचवाए थे। इसके बाद दिल्ली से सड़क मार्ग से बुधवार रात को साइना जयपुर पहुंची।
