Friday, July 5निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

नई दिल्ली. एशिया कप 2023 का दूसरा और ग्रुप बी का पहला मुक़ाबला गत चैम्पियन श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। पल्लेकेले के मुथिया मुरलीधरन आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में के बांग्लादेश कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

शाकिब अल हसन ने कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। मुझे यह सूखा विकेट लग रहा है, उम्मीद है कि हम ज्यादा से ज्यादा रन बना सकेंगे। हम जानते हैं कि श्रीलंका एक बहुत अच्छी टीम है, हमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। हमारी टीम में तीन सीमर और तीन स्पिनर हैं।’

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन आज बारिश की संभावना है ऐसे में टॉस हारना अच्छा है। रात के वक़्त विकेट से भी हमें मदद मिलेगी। हमारे चार मुख्य खिलाड़ी इंजर्ड हैं। इसके बावजूद हमारे पास अच्छी टीम है। विकेट में थोड़े क्रैक हैं ऐसे में टर्न की उम्मीद है। हमारे पास छह बल्लेबाज, दो ऑलराउंडर और तीन गेंदबाज हैं। मथीशा पथिराना और डुनिथ वेलालेज खेल रहे हैं।’

हेड टू हेड –
इससे पहले दोनों टीमें 2013 में पिछली बार पल्लेकेले में आमने-सामने हुई थी और उस मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंकाई टीम को तीन विकेट से हराया था। अब तक बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वनडे में 51 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें श्रीलंका ने 40 और बांग्लादेश ने 9 मैच जीते है। वहीं 2 मैच बेनतीजा रहे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन –
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान