चित्तौड़गढ़

शहर में कोरोना मरीज बढ़ने पर कलेक्टर एवं एसपी ने बाजार में लोगों को मास्क पहनाए।
- बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख सख्त हुए कलेक्टर-एसपी ने बाजारों में पैदल घूमकर किया निरीक्षण
शहर में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए कलेक्टर व एसपी ने गुरुवार दोपहर बाद बाजारों में पैदल निरीक्षण किया। बिना मास्क पहने लोगों को देखकर कलेक्टर कई दुकानों की पेढी तक चढ़ गए। गाइडलाइन की अवहेलना पर कई चालान बनवाए। एक दुकान तो 24 घंटे के लिए सीज कर दी गई।
कलेक्टर केके शर्मा व एसपी दीपक भार्गव दोपहर बाद सरकारी लवाजमे के साथ कोतवाली थाने से रवाना होकर शहर के मुख्य बाजारों में पहुंचे। लोग कोविड गाइडलाइन की कितनी पालना कर रहे हैं। यह देखने के लिए गोलप्याऊ से पैदल घूमते हुए कलेक्टर कई दुकानों में चढ़ने से भी नहीं चूके। इस दौरान नगरपरिषद ने चार चालान बिना मास्क पहने व दो चालान सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं होने का बनाया। पुलिस ने भी बिना मास्क पहने ग्राहकों को दुकान में प्रवेश देने पर 17 और तीन चालान सार्वजनिक स्थान पर थूंकने के बनाए।
कलेक्टर व एसपी दोपहर बाद एडीएम रतनकुमार, नप आयुक्त रिंकल गुप्ता, डिप्टी मनीष शर्मा, कोतवाली एसएचओ तुलसीराम प्रजापति, एसआई भूरसिंह, नगरपरिषद अतिक्रमण दस्ते के देवेंद्र मेनारिया, बाबू कपिल जुनेजा, एएसआई सुनील कुमार,सुभाष यादव आदि के साथ बाजारों में गए। एक दुकान पर बिना मास्क खड़े ग्राहकों को देखकर दुकानदार को फटकार लगाई। एक बाइक सवार को कहा कि पढ़े लिखे होकर बार-बार मास्क पहनने के लिए क्यों कहना पड़ता है। मुख्य सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता महिलाओं को समझाया कि मुंह पर कपड़ा नहीं बल्कि मास्क ही पहने। प्रजापत मार्केट, बलाइयों की कुई, चुड़ी बाजार में कुछ दुकानों पर कार्रवाई की गई। सदर बाजार में दो मंजिला गणगौर साड़ीज एवं पोशाक शोरूम में बड़ी संख्या में ग्राहक सहित दुकानदार के बिना मास्क मिलने पर कलेकटर शर्मा बेहद खफा हुए। इस दुकान को 24 घंटे के लिए सीज करने को कहा। नगरपरिषद आयुक्त ने तत्काल ही यह कार्रवाई की।
स्थिति गंभीर, कोविड गाइडलाइन व नाइट कर्फ्यू की पूरी पालना करें-कलेक्टर
लोगों की मास्क पहनने की आदत छूट गई है। निरीक्षण के दौरान एक डबल स्टोरी दुकान में बड़ी संख्या में ऐसे ग्राहक बैठे थे। इसलिए इसे एक दिन के लिए सीज की गई। नाईट कर्फ्यू की पालना के लिए पांच सिटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए। वे भी रात को गश्त पर निकलेंगे। कोरोना मरीजों के घर के बाहर बेरिकेडिंग के आदेश दिए ताकि आइसोलेशन की पूरी पालना करें। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए लोगों से अपील है कि वे गाइडलाइन का पूरा पालन करें।
-केके शर्मा, कलेक्टर
जरुरत पड़ी तो सख्ती भी करेेंगे
^लोग मास्क जेब में रखकर घूमते हैं। यह गलत बात है। राज्य सरकार के निर्देश है कि जरुरत पड़े तो सख्ती करे। कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए मास्क सबसे बड़ा हथियार है।
दीपक भार्गव, एसपी
40 मरीज, इनमें 26 शहर के, जिले में नाईट कर्फ्यू यहीं पर
गुरुवार को 40 नए रोगी सामने आए। जिनमें भी 26 शहर के है। करीब 8 मरीज मंगलवाड़ चौराहा और शेष अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के है। कोरोना की दूसरी लहर में सर्वाधिक मरीज चित्तौड़गढ़ शहर में आ रहे हैं। जिला मजिस्ट्रेट केके शर्मा द्वारा गुरुवार को जारी आदेश में स्पष्ट किया गया कि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू चित्तौड़गढ़ शहरी सीमा के लिए ही है। इसके लिए यहां रात 9 बजे से बाजार बंद करने होंगे। बाकी नगरीय क्षेत्रों में रात 9 बजे से सभी बाजार बंद रहेंगे। यह आदेश 30 अप्रैल तक लागू रहेगा।
6 से 12 तक शिक्षण यथावत: विभाग
राज्य सरकार द्वारा स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाओं को भी बंद रखने संबंधी निर्णय को लेकर थोड़ी भ्रम की स्थिति बन गई थी। सरकार ने यह निर्णय संबंधित कलेक्टर्स पर छोड़ा है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूण शर्मा के अनुसार जिले में अभी इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं हुआ, इसलिए कक्षा 6 से 12 तक का संचालन यथावत रहेगा। हालांकि स्कूलों में कोविड गाइडलाइन की पालना अनिवार्य रूप से करनी होगी।
