बारिश से गलियां जलमग्न, निचले हिस्से में घरों-दुकानों में भरा पानी
by seemasandesh
करीब पौने घंटे तक हुई बारिश हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। इलाके का मौसम गुरुवार को अचानक पलटा और मध्यम दर्जे की बारिश से शहर में गलियां जलमग्न हो गर्इं। शहर के निचले हिस्सों में स्थित घरों-दुकानों में पानी भरने से परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे पहले दोपहर को करीब पौने दो बजे जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाके में एकाएक काले बादल छा गए और हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब पौधे घंटे तक हुई बारिश से सड़कों पर पानी बहने लग। बारिश के बाद में शहर की अधिकांश सड़कों पर काफी मात्रा में पानी जमा हो गया। हर ओर पानी ही पानी नजर आया। बारिश के पानी के बीच कहीं वाहन रुके नजर आए तो कहीं लोग पानी के बीच से बेहद मुश्किल से वाहन निकालते नजर आए। वाहनों को पानी में बेहद धीमी गति से निकलना पड़ा। वाहन चालक सड़क के बीच बने गड्ढों से बचते-बचाते किसी तरह से अपने गन्तव्य स्थान की ओर बढ़ते नजर आए। बच्चों ने बारिश में भीगकर बदले मौसम का आनंद उठाया। निचले हिस्से में पानी भरने से रहवासियों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मामूली बारिश से शहर में पानी निकासी की व्यवस्था चरमरा गई। इस अव्यवस्था के चलते शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई और गर्मी से राहत मिली। हालांकि बारिश रूकने के कुछ देर बाद ही फिर से धूल निकल गई और उमसभरी गर्मी ने परेशान किया। बारिश के पानी से फसलों को भी फायदा हुआ है। गर्मी में झुलस रही फसलों को मानसून की इस बारिश ने जीवनदान दिया है। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।