बीकानेर
बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में कुछ कमी नजर आई थी, लेकिन बुधवार की रिपोर्ट ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बुधवार सुबह बीकानेर में एक साथ 735 पॉजिटिव केस आए हैं। अभी शाम की रिपोर्ट आना शेष है, ऐसे में आंकड़ा नौ सौ तक पहुंच सकता है। उधर, ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद हालात अनियंत्रित होते नजर आ रहे हैं।
कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि सुबह की रिपोर्ट में पॉजिटिव आए रोगी शहर के लगभग सभी क्षेत्रों से हैं। एक बार फिर कोविड ओपीडी, गंगाशहर व बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल से बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस आए हैं।
बुधवार को जहां से पॉजिटिव बड़ी मात्रा में है उनमें मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, केजी काम्प्लेक्स रानी बाजार, मरुधर नगर, पवनपुरी, चौपड़ा बाड़ी, जवाहर नगर, नत्थूसर गेट, गडियाला, बिग्गा बास, आडसर बास डूंगरगढ़, मोमासर बास, देशनोक, कोलायत के हाडला, लमाणा भाटियान सहित अनेक क्षेत्रों में पॉजिटिव केस बढ़े हैं। गंगाशहर के लगभग सभी मोहल्लों में काेरोना के एक्टिव केस हैं।
