Thursday, October 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बीजेपी में कई नेताओं को नोटिस देने की तैयारी, कल रोहिताश शर्मा से नोटिस वॉर की शुरूआत, पार्टी में घमासान होना तय

जयपुर

कांग्रेस में गुटबाजी के बाद अब बीजेपी में भी नेताओं के बीच आपसी घमासान की शुरूआत हो गई है। वसुंधरा खेमे के नेता रोहिताश शर्मा को बयानबाजी के आधार पर नोटिस देने के बाद कार्रवाई की चेतावनी दी थी। अरुण सिंह के दौरे के दो दिन बाद ही कार्रवाई शुरू हो गई है। वसुंधरा राजे खेमे के रोहिताश शर्मा को कल नोटिस देने के बाद अब बाकी नेताओं को नोटिस देने की तैयारी की जा रही है।

पिछले दिनों वसुंधरा राजे खेमे के नेताओं ने मौजूदा संगठन की कार्यप्रणाली और राजे की अनदेखी पर सवाल उठाए थे। इस पर भारी विवाद हुआ था। प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने 22 जून को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद बयानबाजी करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी थी। अरुण सिंह के दौरे के बाद यह कार्रवाई शुरू हो गई है। साथ ही वसुंधरा राजे खेमे के नेताओं को नोटिस देने की तैयारी शुरू कर दी है। पिछले दिनों राजे समर्थक विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, भवानी सिंह राजावत, प्रहलाद गुंजल सहित कई नेताओं ने बयानबाजी की थी।

पूनिया ने कहा- जहां पार्टी को लगेगा वहां कार्रवाई करेंगे

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि नेताओं को ऐसी बयानबाजी से बचना चाहिए, पार्टी फोरम पर ही अपनी बात रखें। कोई नेता अगर मर्यादा का उल्लंघन करता है तो कर्रवाई होती है। आपके हिसाब से तो मुझे बहुत लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी। और लोगों के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर कहा कि इंतजार कीजिए कल तक। हर चीज की मर्यादा है, पार्टी में डिसिप्लिन का एक प्रोसेस है, जब जायज लगता है तो कार्रवाई की जाती है। जहां पार्टी को लगेगा, कार्रवाई करेंगे।

नोटिस वॉर से बढ़ेगा घमासान

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बीजेपी के भीतर नोटिस वॉर के बाद घमासान बढ़ेगा। वसुंधरा राजे खेमे के ज्यादा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हुई तो इससे विरोध बढ़ेगा। राजे समर्थक इसे वसुंधरा राजे पर हमले के तौर पर पेश करेंगे। उधर बीजेपी में वसुंधरा राजे खेमा भी वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाए हुए हैं, आगे चलकर खींचतान और बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *