Sunday, October 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बोरे में सिक्के भरकर स्कूटी खरीदने शोरूम पहुंचा शख्स, लाया था एक, दो और 10 रुपए के सिक्के

नई दिल्ली

असम के एक लड़के ने स्कूटर खरीदने के लिए ऐसा किया कि शोरूम के मैनेजर और सेल्समैन भी हैरान रह गए। ये शख्स स्कूटी खरीदने के लिए बोरे भरकर पैसे लाया था। इस शख्स ने बताया कि वह महीनों से सेविंग कर रहा था। जब पैसे पूरे हो गए तो वह बोरी भरकर शोरूम पहुंच गया। बोरे के अंदर एक, दो और 10 रुपए के सिक्के थे। इस युवक का वीडियो एक यूट्यूबर हिरक जे दास ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।